पटना

मोतिहारी: दवाओं की कालाबाजारी रोकने की कवायद तेज, दुकानदारों में हड़कंप


मोतिहारी (आससे)। कोरोना से जुड़े आवश्यक दवाओं की दुकानों में उपलब्धता कम होता देख कर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित कर दवाओं की कालाबाजारी रोकने की कवायद तेज कर दी गई है।

इसी क्रम में अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने शहर एमपी वर्मा रोड राजाबाजार स्थित दवा दुकानों की जांच की। जहां अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि कोरोना से जुड़े आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं होनी चाहिए।

साथ ही दुकानों के नियमित जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को भी हिदायत दी। कहा कि दुकानदार अपने उपलब्ध ड्रग लिस्ट एवं बिल बुक हमेशा अपडेट रखा करें। मौके पर औषधि नियंत्रक कुमकुम कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे।