News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

मोहाली सिटी सेंटर-2 में बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में 8 लोगों के दबने की सूचना


चंडीगढ़। एयरपोर्ट रोड पर मोहाली सिटी सेंटर-2 में रविवार सायं एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में डबल बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में कच्ची मिट्टी गिरने से 8 लोग दब गए हैं। प्रशासन व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि चार युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है।

मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। चार लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त मौके पर कितने लोग कार्य कर रहे थे अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। दबने वाले लोग कहां के थे यह पता नहीं चल पाया है। प्रशासन अभी राहत एवं बचाव कार्य पर ध्यान दे रहा है। वहीं, घटना के बाद सिटी सेंटर-2 क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस जगह पर हादसा हुआ उसके बगल में आठ मंजिल की बिल्डिंग बन चुकी है। अब इस स्थान पर बिल्डिंग का निर्माण होना था। यहां डबल बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। खुदाई में दो जेसीबी मशीनें लगी हुई थी। अचानक ऊपर से कच्ची मिट्टी गिरने से वहां काम कर रहे लोग दब गए।