Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 महीने के लिए 60 ट्रेनें की निरस्त


नई दिल्ली, । इस बार भी सर्दी में यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। कोहरे पड़ने पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के नाम पर प्रत्येक वर्ष कई ट्रेनें निरस्त कर दी जाती हैं। इस बार भी उत्तर रेलवे ने तीन माह तक 60 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी हैं।

40 ट्रेनों के फेरे किए गए कम

इनमें से कई ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी तक और कुछ मार्च पहले सप्ताह तक नहीं चलेंगी। 40 ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का फैसला किया गया है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दिसंबर से फरवरी तक रहता है कोहरे का प्रकोप

अधिकारियों का कहना है कि उत्तर भारत सहित देश के कई क्षेत्र में दिसंबर से फरवरी तक कोहरे का प्रकोप रहता है। कोहरे में दृष्यता कम होने से सुरक्षित रेल परिचालन बड़ी चुनौती होती है। गति कम करने की वजह से ट्रेनें विलंब से चलती हैं। गंतव्य पर समय से ट्रेनों के नहीं पहुंचने के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही रेक व परिचालन से जुड़े कर्मचारियों की भी कमी होने लगती है।

इसे ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया जाता है। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई है जिससे कि लोग अन्य विकल्पों पर ध्यान दे सकें। यदि मौसम ठीक रहा तो निरस्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया जा सकता है।

निरस्त की गईं मुख्य ट्रेनें

ट्रेन-  कब तक निरस्त रहेगी

  • लिच्छवी एक्सप्रेस- दो मार्च
  • शहीद एक्सप्रेस- दो मार्च
  • नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस- 28 फरवरी
  • लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस- 28 फरवरी
  • पुरबिया एक्सप्रेस-27त फरवरी
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस -28 फरवरी
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस- दो मार्च
  • आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस-एक मार्च
  • आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस- 24 फरवरी

इन ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं

ट्रेन-  जिस दिन निरस्त रहेगी

  • कैफियत एक्सप्रेस- पुरानी दिल्ली से बुधवार व शनिवार तथा आजमगढ़ से बृहस्पतिवार और रविवार।
  • आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस- आनंद विहार से बुधवार और भागलपुर से बृहस्पतिवार।
  • उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार ।
  • कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार।
  • महाकौशल एक्सप्रेस- जबलपुर से मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार और हजरत निजामुद्दीन से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार।
  • नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस-कामख्या से बुधवार, शुक्रवार व रविवार तथा आनंद विहार से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार।
  • स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जय नगर से बृहस्पतिवार और नई दिल्ली से शुक्रवार।
  • महाबोधि एक्सप्रेस- नई दिल्ली से सोमवार तथा गया से मंगलवार।
  • विक्रमशीला एक्सप्रेस-भागलपुर से मंगलवार व बृहस्पतिवार और आनंद विहार से बुधवार व शुक्रवार।
  • जनसाधारण एक्सप्रेस- दानापुर से शुक्रवार और आनंद विहार से रविवार।
  • मऊ एक्सप्रेस-मऊ से रविवार और आनंद विहार से सोमवार।
  • नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- न्यू जलपाईगुड़ी से शनिवार तथा नई दिल्ली से रविवार।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस अंबाला छावनी से जालंधर सिटी तक निरस्त रहेगी।

ताज एक्सप्रेस- ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मी बाई तक निरस्त रहेगी।