Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

यूक्रेन की मदद के लिए दवाइयों की पहली खेप आज पहुंचेगी पोलैंड : डब्ल्यूएचओ


जेनेवा, । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यूक्रेन की मदद के लिए चिकित्सा सामग्रियों की पहली खेप गुरुवार को पोलैंड पहुंच जाएगी। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने रूस के हमले के बाद यूक्रेन में स्वास्थ्य संकट की आशंका भी जताई है। यहां प्रेस कांफ्रेंस में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा कि इस खेप में छह टन ट्रामा केयर और इमरजेंसी सर्जरी से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसे जरूरतमंद यूक्रेनी लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर असमंजस है।

टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से संघर्ष शुरू होने से पहले यूक्रेन के 23 अस्पतालों को मदद पहुंचा दी गई थी। इस समय कीव तक मदद पहुंचानी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में कैंसर और डायबिटीज की दवा की कमी की रिपोर्ट मिल रही हैं। आक्सीजन टैंकों की भी कमी है। टेड्रोस ने यूक्रेन को मदद पहुंचाने के लिए तुरंत कारिडोर बनाने की जरूरत बताई।