Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी के 82 तहसीलदार पदोन्नत होकर बनेंगे डिप्टी कलेक्टर, लेखपालों का राजस्व निरीक्षक पद पर प्रमोशन भी जल्द


लखनऊ,  प्रदेश के 82 तहसीलदार जल्द ही डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोट हो सकेंगे। तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत करने के लिए उप्र लोक सेवा आयोग 16 जून को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक कराएगा। इस पदोन्नति में उन तहसीलदारों को अवसर मिलेगा जो वर्ष 2013-14 तक नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त हो चुके थे।

सामान्य तौर पर नायब तहसीलदार पांच वर्ष की नौकरी के बाद तहसीलदार के पद पर प्रमोशन के हकदार होते हैं। वहीं, तहसीलदार दो साल बाद डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं बशर्ते कि पदोन्नति के लिए रिक्तियां हों। राजस्व परिषद डीपीसी की बैठक की तैयारियों में जुटा है। वहीं 30 नवंबर, 1991 तक नियुक्त लेखपालों की राजस्व निरीक्षक के पद पर जल्द पदोन्नति होगी। यह पदोन्नति चयन वर्ष 2021-22 के लिए होगी। इसके लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते में डीपीसी की बैठक करने का इरादा है।

राजस्व निरीक्षकों के लगभग 1500 पद रिक्त हैं जिन पर लेखपालों की पदोन्नति होगी। प्रदेश में राजस्व निरीक्षक के 4281 पद हैं जिनमें से 2900 पद खाली थे। राजस्व परिषद ने बीती अप्रैल में चयन वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लिए राजस्व निरीक्षक के 1442 पदों पर लेखपालों, संग्रह अमीनों और भूमि अध्याप्ति अमीनों का प्रमोशन किया था। राजस्व निरीक्षक के 76 प्रतिशत पद लेखपालों, 22 प्रतिशत संग्रह अमीनों और दो प्रतिशत भूमि अध्याप्ति अमीनों की प्रोन्नति से भरे जाते हैं।

यूपी के 23 पीसीएस अफसर जल्‍द बनेंगे आईएएस: केन्‍द्र सरकार यूपी के 23 पीसीएस अफसरों को आईएएस का तोहफा देने जा रही है। वर्ष 2000, 2002 और 2004 बैच के 23 पीसीएस अफसरों को जल्द ही आइएएस संवर्ग में पदोन्नति मिल सकती है। पीसीएस अफसरों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए नियुक्ति विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है।

आयोग प्रस्ताव का परीक्षण कर अधिकारियों के प्रमोशन के लिए चयन समिति की बैठक कराएगा। केंद्र सरकार ने पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए चयन वर्ष 2021 के लिए प्रदेश में 23 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। इस आधार पर 23 पीसीएस अफसरों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति हो सकती है।

पीसीएस के जिन बैच के अफसरों का प्रमोशन होना है, उससे सीनियर बैच के चार अफसरों के लिफाफे बंद हैं। इस लिहाज से 19 अधिकारियों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति की संभावना है। इनमें पीसीएस के 2000, 2002 और 2004 बैच के अधिकारी शामिल हैं।

जो पीसीएस अधिकारी आइएएस संवर्ग में प्रमोशन पाने की कतार में हैं, उनमें वर्ष 2000 बैच के आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, राजेश कुमार प्रजापति, कामता प्रसाद स‍िंंह, रमेश चंद्र, राम सहाय यादव, अतुल स‍िंंह, राम स‍िंह वर्मा व मंजूलता, 2002 बैच की अन्जू कटियार, अलका वर्मा, सन्तोष कुमार, सुनील कुमार स‍िंह, चित्रलेखा स‍िंंह, सतीश पाल व मदन स‍िंह गब्र्याल तथा 2004 बैच के विपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस.चौहान, अनिल कुमार स‍िंंह-प्रथम और रीना स‍िंह शामिल हैं।