Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार के कई मंत्रियों पर गिरेगी गाज


  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं
  • एसके शर्मा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है
  • शाम 7 बजे गवर्नर से मिलेंगे सीएम योगी, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास शुरू

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) में भाजपा (BJP) के प्रदर्शन को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) और प्रदेश भाजपा में बड़े फ़ेरबदल (Yogi Cabinet Vistar) की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को अब और बल मिल गया जब ये खबर आई कि आज शाम सीएम योगी गवर्नर से मुलाकात करेंगे.

खबरों की मानें तो नौकरशाह से राजनेता बने और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी अरविंद कुमार शर्मा यानी एके शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यही नहीं जिन जिलों में पार्टी ने पंचायत चुनाव में ख़राब प्रदर्शन किया और कोरोना महामारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.वैसे मंत्रियों पर गाज गिर सकती है.

यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली में भाजपा और संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री की अहम बैठक पिछले दिनों हुई. इस बैठक के बाद से ही उत्तर प्रदेश कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगाये जा रहे हैं.