गोरखपुर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मखौड़ा धाम को रामेश्वरम से जोडऩे के साथ अयोध्या की सरयू नदी को जल यातायात से जोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल यातायात की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इससे राम भक्तों को अयोध्या आने-जाने के लिए सस्ता, सुरक्षित एवं सुलभ साधन उपलब्ध होगा। जल यातायात के साथ देश में सड़कों का संजाल भी तेजी से बिछ रहा है। मैैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं। यूपी में डबल इंजन की सरकार फिर से बना दें, मैं उत्तर प्रदेश को पांच लाख करोड़ दूंगा। मेरे पास धन की कोई कमी नहीं है। जैसी द्रौपदी के पास थाली थी, मेरे पास वैसी ही रुपयों की झोली है।
मध्य प्रदेश के रास्ते तमिलनाडु के रामेश्वरम से जुड़ेगा परिक्रमा मार्ग
केंद्रीय मंत्री बस्ती जिले के मखौड़ा धाम में पांच हजार करोड़ रुपये की लागत वाले चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के छठे पैकेज और दो हजार करोड़ रुपये की लागत वाले रामजानकी मार्ग का शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम वन गमन मार्ग (अयोध्या से चित्रकूट) 258 किलोमीटर लंबा है। अयोध्या से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, राजापुर होते हुए चित्रकूट तक मार्ग का निर्माण होना है। मध्य प्रदेश के रास्ते इसे तमिलनाडु के रामेश्वरम से जोडऩे की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इस तरह रामेश्वरम धार्मिक नगरी अयोध्या के साथ बस्ती से भी जुड़ जाएगा।