News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी पंचायत: आपराधिक घटनाओं पर मायावती ने जताई चिंता, सरकार से की ये मांग


  • लखनऊ,: उत्‍तर प्रदेश में संपन्‍न हुए पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है। इसके बाद से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। खबरों के मुताबिक, पंचायत चुनाव के बाद से अब तक कुल 30 स्थानों पर ऐसी घटनाएं सामने आईं। इसमें मतगणना के दौरान या मतगणना के बाद 25 घटनाएं हुईं। इसके अलावा पांच अन्य घटनाएं विजय जुलूस निकालने के दौरान हुई हैं जिसमें दो की जान भी गई। इन घटनाओं को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी सरकार से तत्‍काल आवश्‍यक कदम उठाने की मांग की है।

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर मायावती ने जताई चिंता

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत। बीएसपी की यह मांग।’