Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी बोर्ड का बड़ा न‍िर्णय, परीक्षार्थियों को नहीं लगाना पड़ेगा बोर्ड कार्यालय का चक्‍कर


गोरखपुर परीक्षाफल के बाद यूपी बोर्ड विद्यार्थियों को अंक पत्र वितरण करने की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षाफल में अंक संबंधी व अन्य त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए प्रत्यावेदन ले रहा है, ताकि उसे समय से ठीक कर विद्यार्थियों को वितरित किया जा सके। बोर्ड के नए आदेश से हजारों छात्रों का राहत मिलेगी।

बोर्ड ने दिया यह निर्देश

बोर्ड ने त्रुटियों में सुधार के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को अंक पत्र देने से पूर्व अभिलेखों से अनिवार्य रूप से मिलान कर लें और त्रुटि होने पर उसे वितरित न करते हुए सीधे बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को वापस कर दें। जिससे उसे दुरुस्त कर पुन: भेजा जा सके।

प्रधानाचार्यों को अंकपत्र वितरण से पूर्ण अभिलेखों से मिलान करने का निर्देश

बोर्ड ने परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से भी कहा कि वह विद्यालय से अंकपत्र प्राप्त करने के साथ ही उसका पूरी तरह परीक्षण कर लें। किसी तरह की त्रुटि मिलने पर उससे प्रधानाचार्य को अवगत कराते हुए वापस कर दें, ताकि उसे सुधाकर संबंधित छात्र को वितरित की जा सके।