Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी बोर्ड बारहवीं में दिव्यांशी, योगेश, प्रखर ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली, । UP Board 12th Toppers List 2022: यूपी बोर्ड बारहवीं रिजल्ट जारी कर दिया गय है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। परिणाम 85.33 स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। वहीं हाईस्कूल के बाद इंटर के नतीजों में भी आगे रही हैं। परीक्षा में जहां, 90 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 81 फीसदी से ज्यादा रही हैं। इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 22,37,578 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि, कुल 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं कुल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.01 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि लड़कों का यह 81.21 प्रतिशत रहा है।

ये हैं यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर

  • रैंक 1- फतेहपुर दिव्यांशी 95.40 फीसदी अंक
  • रैंक 2- प्रयागराज की दिव्यांशी, बाराबंकी की योगेश 95 फीसदी अंक
  • रैंक 3 – फतेहपुर के बालकृष्ण, कानपुर के प्रखर पाठक, प्रयागराज और बाराबंकी के ही तीन अन्य टॉपर 94 फीसदी अंक हासिल किएरैंक 3-कानपुर – प्रखर पाठक – 94%

    रैंक 3-प्रयागराज – दीया मिश्रा – 94%

    रैंक 3-प्रयागराज – आंचल यादव – 94%

    रैंक 3-बाराबंकी – अभिमन्यु वर्मा – 94%

  • रैंक 4- प्रखर पाठक, जिया शर्मा, अंचल यादव और अभिमन्यु वर्मा – 470/500रैंक 5- जतिन राज, स्वाति गोस्वामि और श्रेया सोनी – 469/500

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़ें आंकड़े

  • पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या: 2410971
  • उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 2237578
  • उत्तीर्ण लड़कों की कुल संख्या: 980543
  • उत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या: 928706
  • उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 199249