Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी में अप्रैल माह के बचे हुए लाभार्थियों को 20 मई तक मिलेगा मुफ्त राशन, जिला पूर्ति अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी


लखनऊ, । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल माह के बचे हुए लाभार्थियों को खाद्यान्न तथा आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना व रिफाइंड आयल के मुफ्त वितरण के लिए आवश्यक वस्तुओं के मुफ्त वितरण की तारीख को 20 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

 

इस अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से मुफ्त वितरण 20 मई को भी होगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ,प्रबंध निदेशक उप्र आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड, संभागीय खाद्य नियंत्रकों और जिला पूर्ति अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अप्रैल महीने का मुफ्त वितरण 29 अप्रैल से होना था। अध‍िकार‍ियों को निर्देश द‍िए गए थे कि सभी जिलों में 12 मई तक वितरण पूरा कराया जाए। अब इस त‍िथि को बढ़ा कर 20 मई कर द‍िया गया है। खाद्यान्न (गेहूं व चावल), आयोडाइज्ड नमक (एक किलोग्राम), दाल/साबुत चना (एक किलोग्राम ) व रिफाइंड आयल (एक लीटर) प्रति कार्ड का वितरण कराया जाएगा।