नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए सड़क कानून को लेकर कई राज्यों में ट्रक-बस चालकों का विरोध देखने को मिल रहा है। चालकों ने गाड़ी खड़ी कर चक्काजाम कर दिया है। चालकों का यह विरोध प्रदर्शन अब उग्र हो उठा है। यूपी के मैनपुरी में पुलिस और ट्रक ड्राइवरों के बीच पथराव की बात सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के करहल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालकों ने जाम लगा दिया, जिसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने पुलिस और वाहनों पर पत्थरबाजी की। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे हैं।