Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी: लॉकडाउन के बीच पार्षद को जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, 16 गिरफ्तार


  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. वहीं मौतें भी काफी ज्यादा होती दिख रही हैं. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए देश के सबसे बड़े राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है और लोगों पर तमाम तरह की पाबंदियां जारी हैं. इस बीच प्रयागराज में एक पार्षद को अपनी जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया है और पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकडाउन के बीच पार्षद को जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा

जानकारी मिली है कि दरियाबाद वार्ड नंबर 57 में पार्षद की मौत के बाद खाली पड़ी सीट पर चार मई को नगर निगम का उपचुनाव हुआ था, जिसमें 6 मई को निर्दलीय पार्षद फसाहत हुसैन को जीत हासिल हुई. अब उस जीत से उत्साहित पार्षद और उनके तमाम समर्थकों ने जोर-शोर से जश्न मनाया.

उनका उत्साह ऐसा रहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ी हीं, सरकार द्वारा बनाए गए तमाम कोरोना प्रोटोकॉल भी टूट गए. सोशल मीडिया पर उस जश्न का एक वीडियो भी काफी वायरल रहा. अब जब घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन हो गया.