Latest News झारखंड रांची

सांसद निशिकांत दुबे की फर्जी डिग्री मामले में सुनवाई टली


रांची, । झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में फर्जी डिग्री विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि इस मामले में पक्ष रखने वाले अधिवक्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इसलिए सुनवाई स्थगित की जाए।

इसके बाद अदालत ने 13 जनवरी को अगली सुनवाई निर्धारित की है। साथ ही अदालत ने सांसद को पूर्व में दिए गए अंतरिम राहत को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सांसद निशिकांत दुबे ने फर्जी एमबीए डिग्री के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने 2014 चुनाव के समय नामिनेशन में एमबीए डिग्री प्राप्त होने की घोषणा की थी। देवघर के ही विष्णुकांत झा ने उनकी एमबीए डिग्री को फर्जी बताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की और देवघर थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।