Latest News नयी दिल्ली

येदियुरप्पा: 26 जुलाई को बुलाई गई विधायक दल की बैठक रद्द


  • नई दिल्ली,। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया है। येदियुरप्पा की सरकार के दूसरे वर्षगांठ पर बुलाई गई इस बैठक में संभावना जताई जा रही थी कि येदियुरप्पा कुर्सी छोड़ने को लेकर कोई संकेत दे सकते हैं। हालांकि पार्टी के विधायकों की एक बैठक 25 जुलाई को बेंगलुरु में हो रही है लेकिन ये सारे विधायक मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में एकजुट हो रहे हैं।

भाजपा के एक नेता के हवाले से द हिंदू की रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 जुलाई को होने वाली बैठक ‘सिर्फ रात्रिभोज’ के लिए है न कि विधायक दल की बैठक। हालांकि बीजेपी विधायक दल की बैठक को सिर्फ रात्रिभोज में बदलने के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

क्या है बैठक बदलने के मायने?
राजनीतिक हलकों में इस बैठक को रद्द कर रात्रिभोज में बदलने के पीछे व्याख्या की जा रही है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन या इस्तीफे की घोषणा को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया जा सके।