Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

योगी शासन में अब गाजियाबाद में भी ‘राम सेतु’, अखिलेश राज से जुड़ा है कनेक्शन


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अब गाजियाबाद में भी राम सेतु होगा। गाजियाबाद नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में बृहस्पतिवार को बड़ा फैसला लिया गया।

 

इस फैसले से शहर की एक महत्वपूर्ण रोड का नाम बदल जाएगा। इसके लिए कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास हो गया है।

एलिवेटेड रोड का नाम होगा राम सेतु

दरअसल अब गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को राम सेतू के नाम से जाना जाएगा। इसका प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पास हो गया है। लगभग साढ़े 10 किलोमीटर लंबी यह रोड यूपी बॉर्डर से राजनगर एक्सटेंशन तक जाती है।

 

निगम की बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

सपा सरकार में शुरू हुआ था निर्माण

यह एलिवेटेड रोड उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान वर्ष 2014 में बननी शुरू हुई थी। इसका उद्घाटन वर्ष 2017 में प्रदेश भाजपा सरकार बनने पर हुआ था।

हजारों लोगों को रोजाना सहूलियत देने वाली यह एलिवेटेड रोड 1147 करोड़ रुपये में बनी थी। इस रोड के नाम बदले का प्रस्ताव महापौर सुनीता दयाल ने रखा था, जिसे कार्यकारिणी ने एकमत से पास किया है।