पटना

राजधानी पटना में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार


फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना में शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सक्रिय पांच सदस्यों को बेउर थाना की पुलिस ने 70 फीट सिपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर विभिन्न इलाकों से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद करने में सफलता पाई है।

बेउर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं की छानबीन के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य सिपारा 70 फीट इलाके और आसपास के ही रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने गुप्त रूप से अपना जाल बिछाया, जिसमें मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मास्टरमाइंड राहुल कुमार और इसके गिरोह के अजय कुमार गौतम कुमार मुनमुन कुमार राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इनमे राजेश मुनमुन और राहुल साईं चक बेउर के रहने वाले हैं जबकि गौतम और अजय क्रमश: नत्थूपुर और पकड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस टीम गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने में जुट गई है । फिलहाल गिरफ्तार पांच वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।