- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (SeHAT) ओपीडी पोर्टल’ लॉन्च किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक, इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सा का यह ऑनलाइन माध्यम, न केवल दूरदराज के क्षेत्रों तक भी व्यापक पहुंच, बल्कि संपर्क रहित और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करता है। इससे एक ओर अस्पताल में पर लोड कम होगा और दूसरी ओर मरीज़ भी अधिक आसानी से कंसल्टेशन प्राप्त कर सकेंगे।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं,निश्चित ही यह हम सबके लिए अप्रत्याशित रहा है। ऐसे कठिन समय के बारे में हमने नहीं सोचा था लेकिन इस दौरान जीवन के अनेक क्षेत्रों में हमने नवीनीकरण और विकास के नए तरीके खोजे हैं आज लॉन्च हो रहा ये पोर्टल इसका बड़ा उदाहरण हैं। कोरोना के इस दूसरे दौर में भी रक्षा मंत्रालय ने बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। इस ओर आप सबके सम्मिलित प्रयास बहुत सराहनीय हैं। डीआरडीओ ने दिल्ली, लखनऊ, गांधीनगर, वाराणसी समेत देश में कई जगहों पर कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण किया है।