Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजनाथ सिंह- हमारा देश किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार


  • केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को चंडीगढ में ‘ट्रर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी’ (TBRL- टीबीआरएल) के लोगों को संबोधितल किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संबोधन में कहा कि किसी समय 2 कमरों से शुरू हुई यह लेबोरेटरी (TBRL) आज देश को महत्वपूर्ण रक्षा तकनीक (defense technology) और क्षमताएं प्रदान करने वाले लेबोरेटरी (Laboratory) बन चुकी है।

समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत हमेशा से एक शांतिप्रिय देश रहा है और आज भी है। किसी भी विवाद को अपनी तरफ़ से शुरू करना हमारे मूल्यों के खिलाफ है। अगर ज़रुरत होती है तो हमारा देश किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम कहते थे कि दुनिया में भय की जगह नहीं है। एक शक्ति ही दूसरी शक्ति का सम्मान करती है। भारत को हम सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया में बड़ी से बड़ी ताक़त के सामने आंख झुकाकर नहीं बल्कि आंख में आंख डालकर बात करना पड़े।