Latest News राजस्थान

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने गाड़े झंडे,


नई दिल्ली, । Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 96.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने झंडे में गाड़ दिए हैं। आर्ट्स के साथ-साथ, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।  इसके तहत ही आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने 97.21 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, जबकि लड़कों ने कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.44 प्रतिशत दर्ज किया। कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.62% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.93% रहा था। वहीं विज्ञान में, लड़कियों ने 97.55% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.98% रहा था।