छपरा। सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पूरी तरह से वह भगवामय दिखे। इस दौरान उनकी दोनों पुत्री और पत्नी साथ में मौजूद रहीं।
निर्वाची पदाधिकारी के सामने रूडी ने किया नामांकन
सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय के कार्यालय कक्ष में भारतीय जनता पार्टी
के प्रत्याशी के रूप में सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में राजीव प्रताप रूडी की धर्मपत्नी नीलम रुडी समेत उनकी दोनों पुत्री मौजूद थीं।
राजनाथ सिंह पहुंचे छपरा
वहीं राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की छपरा पहुंच गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। कार्यालय परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।नामांकन को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।