News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी से नफरत करना अंधापन कांग्रेस नेता से बातचीत में बोले कमल हासन


नई दिल्ली, । पिछले एक हफ्ते से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में है। इस दौरान कई बड़े नेताओं और चेहरों में राहुल गांधी से मुलाकात की है। दिल्ली की यात्रा के लगभग एक हफ्ते बाद मशहूर एक्टर और नेता कमल हासन ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी और कमल हासन के बीच कई बातों पर चर्चा हुई है।

दिल्ली में हुए कमल हासन और राहुल गांधी की बातचीत सामने आई हैं। दरअसल, इन दोनों ने चीन, विभाजनकारी राजनीति और कृषि जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने कमल हासन को यात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी दिया।

गांधी-नेहरू को किया याद

बातचीत के दौरान कमल हासन ने कहा, “मुझे लगा कि आज जो हो रहा था, उसके बारे में बोलना मेरा कर्तव्य था। यह 2,800 किमी की यात्रा कुछ नहीं है बल्कि अहम बात यह है कि आप अपने खून-पसीने से अपने निश्चय का पालन कर रहे हैं। आप अपने गुट के साथ इतिहास को दोहराते नजर आ रहे हैं। अपनी बातों में कमल हासन ने राहुल गांधी के दादा जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया।

हासन ने महात्मा गांधी की खोज के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने गांधी को लगभग 24-25 साल की उम्र में ही समझ लिया था, इसलिए मैनें हे राम बनाई। दरअसल, यह मेरे ‘सॉरी’ कहने का तरीका था।” कमल हासन ने कहा कि राहुल गांधी से नफरत करना वास्तव में अंधापन और गलतफहमी है और इसका सबसे खराब रूप हत्या है।

“हमें अपनी भाषा पर गर्व है”

कमल हासन ने तमिलनाडु से जुड़ी “भाषावाद” की धारणा को खारिज करते हुए कहा, “जैसे हर किसी को अपनी भाषा पर गर्व होता है वैसे ही हमें भी अपनी भाषा पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि हर गैर-धार्मिक, ईश्वरविहीन लोग भी तमिल का जश्न मनाते हैं।” आपको बता दें, सितंबर में शुरू होने के बाद से कई बड़े चेहरों और नेताओं ने कांग्रेस के कन्याकुमारी से कश्मीर पैदल मार्च का समर्थन किया है। कमल हासन भी उन्हीं बड़े चेहरों में से एक हैं।