News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलीं ममता बनर्जी, सरकार बनाने का पेश किया दावा


  • नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में टीएमसी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। ममता बनर्जी 5 मई को एक सादे समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले टीएमसी ऑफिस में विधायकों की बैठक हुई, जिसमें ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि नव-निर्वाचित विधायकों ने यहां हुई बैठक में बनर्जी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। तृणमूल विधायकों ने मौजूदा विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी को नई विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना है। चटर्जी ने विधायकों की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ”नव-निर्वाचित सदस्य छह मई को विधानसभा में शपथ लेंगे।”