पटना

राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयत्न करें : राज्यपाल


राज्यपाल से भारतीय विदेश सेवा के 2020 बैच के दो प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

पटना (आससे)। राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन पहुंचकर भारतीय विदेश सेवा के २०२० बैच के दो प्रशिक्षु अधिकारियों, प्रशांत जडेजा एवं विनीत कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल श्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि भारत की विदेश नीति विश्वबंधुत्व की भावना पर आधारित हे जिसमें हम अपनी संप्रभुता का पूरा ख्याल रखते हुए सभी देशों से मित्रतापूर्ण संबंध बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्यपाल ने कहा कि पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा देश के मौजूदरा राजनीतिक नेतृत्व की अगुआई में बढ़ी है। राज्यपाल ने कहा कि बिहार रज्य में भी बिजली, शुद्ध पानी, सडक़ सहित आधारभूत संरखना विकास में स्थिति सुदृढ़ हुई है। विधि-व्यवस्था में भी बेहतरी आयी है।

अतएव राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु भी भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों को ठोस प्रयत्न करना चाहिए। अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करने के लिए राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रॉबट्र एल. चोंग्थू भी उपस्थित थे।