पटना

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे पटना, भव्य स्वागत


एयरपोर्ट पर गवर्नर, सीएम, स्पीकर ने की आगवानी

(आज समाचार सेवा)

पटना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को दोपहर एक बजे तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, ने राष्ट्रपति का अभिवादन कर स्वागत किया।

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पीएचइडी मंत्री रामपृत पासवान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन, जटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रति का स्वागत किया।

राष्टपति कोविंद पटना पहुंचने के बाद राजभवन पहुंचे। वहां विश्राम किया। शाम छह बजे राजभवन में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीशों एवं उनकी पत्नियों के साथ चाय पर मुलाकात की। इसके बाद राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया।

राष्ट्रपति का विमान पटना एयरपोर्ट पर 12.56 बजे लैंड किया। 1.12 बजे राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से निकला और 1.17 बजे वो राजभवन पहुंच गये। इधर, पटना में बेली रोड के अलावा एयरपोर्ट से राजभवन तक जाने वाले मार्गों पर दोपहर 2 बजे तक यातायात बंद कर दिया गया था।