नई दिल्ली, । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 17-19 सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम का दौरा करेंगी।
इससे पहले, सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पिछले गुरुवार को निधन हो गया था। उन्होंने ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक शासन किया थीा।
महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद अब किंग चार्ल्स III को ब्रिटेन का नया सम्राट चुना गया है। महारानी की अंतिम यात्रा 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी। इसमें दुनिया के तमाम नेता शामिल होंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें हमारे समय की एक दिग्गज शासक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया।