Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का जमैका में हुआ गर्मजोशी से स्वागत


किंगस्टन, । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का भारतीय मूल के लोगों ने जमैका में गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविंद 15 से लेकर 21 मई तक जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स (एसवीजी) की राजकीय यात्रा पर हैं। बता दें कि यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन देशों की पहली यात्रा होगी।

राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी प्रथम महिला सविता कोविंद, बेटी स्वाति कोविंद, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, लोकसभा सांसद रमा देवी, सतीश कुमार गौतम और सचिव स्तर के अधिकारी भी हैं। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद का औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर देकर और 21 तोपों की सलामी देकर हुई। भारत के राष्ट्रपति को जमैका के मुख्य रक्षा स्टाफ द्वारा अनुरक्षित किया गया था।जमैका के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत

राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करने के लिए जमैका के गवर्नर-जनरल, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, कैबिनेट के सदस्य, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और पुलिस आयुक्त उपस्थित थे। इस बीच, भारत की ओर से जमैका में भारत के उच्चायुक्त मसाकुई रूंगसुंग और उनकी पत्नी जिंगचारवोन रूंगसुंग मौजूद थे।