Latest News करियर राष्ट्रीय

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 66 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से


नई दिल्ली, । NIELIT Recruitment 2022: नीलेट में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने विभिन्न पदों की कुल 66 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा आज, 8 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. A-12/7/2022-Administrator) के अनुसार, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

आवेदन प्रक्रिया

NIELIT भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, nielit.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 20 जून 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 जुलाई की शाम 5.30 बजे तक अपना ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 800 रुपये / 600 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) भरना होगा। हालांकि, एससी / एसटी / दिव्यांग / महिला / एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये / 300 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) है।