पटना

रूपौली: ठनका की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। अकबरपुर ओ पी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत स्थित पीपड़ा महादलित टोला निवासी चार व्यक्ति ठनका की चपेट में आ गया। ठनका की चपेट में आए जहाँ एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं तीन व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है। ठनका की चपेट में नीतीश कुमार, विलक्षण ऋषि, गोलू कुमार और पथलू ऋषि शामिल हैं। जिसमें नीतीश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो जाने की बात ग्रामीणों ने कही।

घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और तीनों घायल गांव के समीप मध्य विद्यालय के आसपास अपने पशुधन भैंस को चरा रहा था कि अचानक आई बारिश के साथ ठनका गिरने की चपेट में आ गया। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना अकबरपुर ओ पी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही अकबरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मृतक किशोर के शव को अपने कब्जे में कर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया।