पटना

रूपौली: नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायक शालीग्राम सिंह तोमर की स्मृति में तोमर स्मृति संस्थान के द्वारा टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, धूसर टीकापट्टी की मुखिया शान्ति देवी और बसन्तपुर पंचायत की मुखिया फाब्ता बेगम ने संयुक्त रूप बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण कर किया।

जबकि उद्घाटन मैच में बसन्तपुर पंचायत के चपहरी टीम बनाम् धूसर टीकापट्टी महावीर टीम ने हिस्सा लिया। खेल की शुरुआत वरिष्ठ इम्पायर सुजीत जी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और कप्तान के बीच सिक्का उछाल कर टॉस कर किया।महावीर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

निर्णायक 15 ओवर में टीकापट्टी के खिलाड़ियों ने सभी विकेट खोकर मात्र 107 रनों का स्कोर खड़ा किया।निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए चपहरी बसन्तपुर की टीम ने हरफनमौला खिलाड़ी के बदौलत चौदह ओवर में छः विकेट पर 108 रन बनाकर गुरुवार को हुए टूर्नामेंट के श्रीगणेश मैच पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी, प्रमुख रेखा देवी, मुखिया शान्ति देवी और मुखिया फाब्ता बेगम को दिवंगत पूर्व विधायक तोमर  की धर्मपत्नी शान्ति देवी ने फूल माला तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि प्रायोजक जन जीवन कम्पनी के बिहार प्रभारी को तोमर विद्यापीठ के संस्थापक नारायण सिंह और विधायक के सुपुत्र मन्टुन सिंह फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का काम किया।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों में मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र नारायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू जी,कुन्दन मंडल, पूरण सिंह,प्राचार्य योगेंद्र सिंह, अनिल सिंह उर्फ मन्टुन सिंह आदि हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।