पटना

वैशाली, शिवहर, सीतामढी और मुजफ्फरपुर के 40 पुलिस कर्मियों को मिला पशुपति मेडल व प्रशस्ति पत्र 


साफ नीयत से जनता की सेवा पुलिस का कर्तव्य : आईजी 

मुजफ्फरपुर।  समाहरणालय सभागार में शनिवार को 61वां शहीद पशुपति नाथ सम्मान समारोह के दौरान वीर पशुपति मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से तिरहुत क्षेत्र के अंतर्गत चार जिला मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर के 40 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर गणेश कुमार, जिलाधिकारी प्रणब कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक  जयंत कांत, नगर पुलिस अधीक्षक  राम नरेश पासवान, पुलिस अधीक्षक वैशाली एवं चारों जिला से सम्मान हेतु आए हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी आयोजन समिति के सचिव के कौशिक उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक  गणेश कुमार ने बताया कि शहीद  दरोगा पशुपति नाथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों की बलि दिए। यह जज्बा हम वर्दीधारी पदाधिकारी एवं कर्मियों को यह बताती है कि हमारे लिए सर्वोपरि है कर्तव्य, हमारे इस कर्तव्य निर्वहन में जो भी चुनौतियां आती है उसका हमें हंसते-हंसते सामना करना है। अपनी नियति साफ रखकर जनता की सेवा करना ही कर्तव्य है।