पटना

रूपौली: प्रभारी जिलाधिकारी ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रभारी जिलाधिकारी पूर्णिया तारिक इकबाल ने  निर्धारित कार्यक्रम के तहत् अंचल कार्यालय का बुधवार को निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी कार्यालय रूपौली में घंटों चली निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित अंचलाधिकारी रुपौली राजेश कुमार को राजस्व लगान लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। वहीं अंचल कार्यालय के संचिका पंजी का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

प्रभारी डीएम तारीख इकबाल ने बताया कि अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहाँ इंस्पेक्शन नोट बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हल्का कर्मचारी के द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर मकान में अगर हल्का का संचालन किया जाता है तथा किसी प्रकार के सरकारी कागजात निजी मकान में रखते हैं तो वह विभागीय नियम के खिलाफ है। इस बात की सूचना अगर सामने आती है तो निश्चित रूप से इस पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में डी सी एल आर धमदाहा शाहजहां, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, अंचल के राजस्व कर्मचारी सहित अंचल कर्मी उपस्थित थे।