पटना

रूपौली: विशेष टीकाकरण अभियान में युवाओं ने लिया जमकर हिस्सा


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम हेतु 18 से 45 वर्ष के उम्र वाले का टीकाकरण प्रथम डोज करने की आवश्यकता की पृष्ठभूमि में आज जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित टीकाकरण स्थलों पर की गई। इस अभियान हेतु नगर निगम पूर्णिया में 49 एवं सभी प्रखंड अंतर्गत 167 टीकाकरण सत्र स्थल अर्थात कुल 216 टीकाकरण स्थल बनाया गया था।

टीकाकरण का एक दिवसीय लक्ष्य पूरा  

इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बरहरा कोठी प्रखंड में कुल 8 टीकाकरण स्थल स्थलों पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा सह् नोडल पदाधिकारी बरहरा कोठी प्रखंड डॉ. संजीव कुमार सज्जन द्वारा आम जनमानस को प्रेरित करते हुए टीकाकरण अभियान का सफल क्रियान्वयन कराया गया। बरहरा कोठी प्रखंड अंतर्गत ऑनलाइन 500 तथा ऑन द स्पॉट 230 कुल 730 का व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को चिन्हित टीकाकरण स्थलों पर सामंजस्य एवं लोगों को प्रेरित करने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया था।

अपर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण जनता के बीच कई प्रकार के अविश्वास तथा भ्रांतियां मौजूद थी। जिसे वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बातचीत करके सुलझाया गया एवं ऑन द स्पॉट कई व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया गया। आम जनमानस से संवाद करने के पश्चात कई टीकाकरण स्थलों पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसके कारण अन्य टीकाकरण स्थलों से टीका मंगवा कर लगवाया गया। ग्रामीण जनता के बेहतर प्रतिक्रिया के कारण ही बरहरा कोठी प्रखंड में आज के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।

टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्ति भी जल्द टीका लगवाएं 

उन्होंने बताया कि अभी जो छोटे हुए व्यक्ति हैं वह नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थलों पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं तथा भविष्य में भी इस प्रकार मिशन मोड कार्यक्रम के तहत लक्ष्य निर्धारित करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम कार्यान्वित किए जाएंगे। ग्रामीण जनता में विशेष तौर पर महिलाओं के बीच टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह का माहौल बना रहा।

प्रशासन का प्रयास रंग ला रहा है

पिछले कई दिनों से प्रशासन की पूरी टीम गांव-गांव घूमकर लोगों को इस वैश्विक महामारी के वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराते हुए इससे बचाव के एकमात्र तरीके टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा था। कई स्तरों पर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ अलग-अलग बैठक करके आम जनमानस को टीका लेने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा था। गुरुवार को भी धमदाहा अनुमंडल के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों तथा जीविका कर्मियों के साथ अपर अनुमंडल पदाधिकारी की बैठक प्रस्तावित है। प्रशासन का यह प्रयास रंग लाता दिख रहा है, क्योंकि अब ग्रामीण जनता तथा टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्ति स्वयं टीका लेने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क कर रहे हैं।