पटना

रूपौली: वेक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु वरीय उपसमाहर्ता सह् नोड्ल पदाधिकारी ने किया बैठक


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वेक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से वरीय उपसमाहर्ता सह् नोडल पदाधिकारी रूपौली ने बुधवार को मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में जीविका दीदी के साथ बैठक किया। बैठक में काफी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित हुईं। लोहिया भवन बैठक स्थल में जगह कम पड़ गई और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियाँ उड़ी।

अधिक से अधिक टीकाकरण का कार्य किया जा सके को लेकर जीविका दीदी को निर्देश देते हुए अधिकारियों ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण को  लेकर योग्य लाभार्थियों को प्रेरित करना आवश्यक है। वहीं बैठक में उपस्थित जीविका दीदी में से मात्र 30 दीदियों का ही टीकाकरण किया गया था। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, बी.पी.एम. जीविका संदीप कुमार, एलएचएस अनीश कुमार, जीविका के सभी सामुदायिक समन्य्वक, क्षेत्रीय समन्वयक, कैडर और जीविका की दीदी उपस्थित थीं।