रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली थाना क्षेत्र के बसन्तपुर पंचायत वार्ड 07 में शुक्रवार की दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक आग लग गई। जिसमें चपहरी गांव निवासी शिव शंकर मंडल, अरूण मंडल और सुधीर मंडल का जहाँ आशियाना राख हो गया। वहीं लाखों की सम्पत्ति अग्नि को भेंट चढ़ गई।
घटना की सूचना समाजसेवी आफताब आलम ने रूपौली और टीकापट्टी थाने को दी। सूचना पाकर दौनों ही थाने की अग्निशमन गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाया। अन्यथा चपहरी गांव की स्थिति अलग दिखाई पड़ता। जबकि इस घटना की जानकारी मुखिया आफताब आलम ने अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार को भी दी। अंचलाधिकारी रूपौली ने अधीनस्थ राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार सिंह को क्षति पूर्ति का आकलन के लिए भेजा।