पटना

रूपौली: सोशल मिडिया पर देशी कट्टा लहराना पड़ा मंहगा, गया सलाखों के अन्दर


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के एक नवयुवक को देशी कट्टा के साथ जश्न मनाना और उस वीडियो को सोशल मिडिया पर वायरल हो जाना मंहगा पड़ा। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक ने वायरल वीडियो पर शख्त हो टीकापट्टी पुलिस को आदेश जारी कर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मामले को संज्ञान में लेते ही त्वरित कार्यवाही कर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घूसर टीकापट्टी पंचायत के तेल्डीहा गांव निवासी गोपाल सहनी के पुत्र सागर सहनी को घर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि वायरल वीडियो में लहराते हथियार की बरामदगी को लेकर गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर छापेमारी दर छापेमारी करने का काम किया। फिलहाल टीकापट्टी पुलिस लहराते हथियार (देशी कट्टा) बरामद करने में नाकाम रही है।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सागर कुमार सहनी ने अपने स्वीकारोक्ति में जानकारी दी है कि हथियार मेरे मामा का है। जो कटिहार जिला के कुरसेला निवासी हैं और एक बैंक में कार्यरत हैं। अवैध हथियार बरामदगी को लेकर छापेमारी की गई। किन्तु गिरफ्तार युवक के ननिहाल का सभी परिजन घर छोड़ फरार हो गए हैं।