News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रैन बसेरों के विध्वंस पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, कहा- पुनर्वास पर विचार करना होगा


नई दिल्ली, । दिल्ली के सराय काले खान में एक रैन बसेरा को ध्वस्त करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि हमें अब पुनर्वास के सवाल पर विचार करना होगा। कोर्ट में जानकारी दी गई कि सराय काले खां में एक रैन बसेरा को अधिकारियों ने एक दिन पहले ही ध्वस्त कर दिया है। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने जस्टिस हृषिकेश रॉय और दीपांकर दत्ता की बेंच के समक्ष मामले का जिक्र किया है।

रैन बसेरों को ध्वस्त कर दिया गया

प्रशांत भूषण ने कहा कि विध्वंस सुबह 10.30 बजे शुरू होना था, लेकिन अधिकारियों ने इसे सुबह 10 बजे शुरू किया और रैन बसेरों को ध्वस्त कर दिया गया। भूषण ने कहा कि 50 से अधिक लोग रैन बसेरा का लाभ उठा रहे हैं। जब उन्होंने कहा कि विध्वंस किया जा चुका है, तो पीठ ने टिप्पणी की, “इस चरण में अब कुछ नहीं किया जा सकता है। यदि इसे ध्वस्त कर दिया गया है, तो हमें अब पुनर्वास के प्रश्न पर विचार करना होगा।” सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “तात्कालिकता का तत्व खत्म हो गया है।”

बता दें कि प्रशांत भूषण ने शुरू में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का जिक्र किया था। उन्होंने पीठ को बताया कि पहले बेघर लोगों से संबंधित मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एस आर भट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ करती थी। सीजेआई ने कहा कि न्यायमूर्ति भट आज उपलब्ध नहीं थे और उन्हें न्यायमूर्ति दत्ता की पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख करने की स्वतंत्रता दी गई।

वैकल्पिक आवास के बिना गिराए जा रहे रैन बसेरे

प्रशांत भूषण ने रैन बसेरा गिराए जाने से जुड़े मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि अधिकारी वहां बुलडोजर लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “बेघर का मामला इस अदालत के समक्ष लंबित है। मुद्दा बेघर लोगों के लिए एक रैन बसेरा के बारे में है।” भूषण ने शीर्ष अदालत को बताया, “वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए बिना एक रैन बसेरे को अभी गिराया जा रहा है।

अधिकारियों ने विध्वंस को पहले ही शुरू कर दिया था। यह सुबह 10.30 बजे शुरू होना था, लेकिन यह आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ।” पीठ ने उनसे दूसरे पक्ष के वकील को बुलाने को कहा ताकि मामले की सुनवाई की जा सके। उन्होंने पीठ से कहा कि बेघर लोगों से संबंधित मामला 22 फरवरी को सुनवाई के लिए आने वाला है और सराय काले खां में रैन बसेरा गिराने से संबंधित मुद्दे पर उनके आवेदन पर उसी दिन सुनवाई की जाएगी।

डीडीए के भूमि पर 2014 से बना था रैन बसेरा

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) से सितंबर में निर्धारित जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सराय काले खान में रैन बसेरों को स्थानांतरित करने के लिए कहा था। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की भूमि पर 2014 में शुरू हुआ, रैन बसेरा सराय काले खां लाइट ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित था और इसमें 54 लोग रह सकते थे।