Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 226 अंक गिरा


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में देखे जाने वाले उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स 225.95 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 60,806.31 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 54.50 अंक गिरकर 17,875.35 अंक पर आ गया।

वहीं, मंगलवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600.42 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी इसी तरह की बढ़त देखी गई। 158.95 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर यह 17,929.85 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लुजर्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सहित आठ शेयरों को छोड़कर, सेंसेक्स पैक के बाकी 22 शेयर नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

बाकी बाजारों का हाल

बुधवार को जापान, चीन और हांगकांग सहित एशियाई शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे थे।  बता दें कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के बढ़ते आंकड़ों और ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंकरों से मिली-जुली टिप्पणी के बाद बुधवार को एशियाई शेयरों और अमेरिकी इक्विटी वायदा में गिरावट आई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध खरीदार थे, जिन्होंने मंगलवार को 1,305.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मिले-जुले नोट पर बंद हुए थे।

जनवरी में अमेरिका के उपभोक्ता-मूल्य सूचकांक में साल-दर-साल 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दिसंबर में 6.5 प्रतिशत से कम है। हालांकि, वॉल स्ट्रीट के पूर्वानुमान से अधिक है। वॉल स्ट्रीट ने इस अवधि में 6.2 प्रतिशत का अनुमान किया था।

 

रुपया  हुआ कमजोर

अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 82.90 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मंगलवार को पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.78 पर बंद हुआ था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.90 पर खुली, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।