पटना

रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न


नये सत्र 2021-22 के लिए डॉ. रविचंद्र बने अध्यक्ष तो संजीव कुमार सिन्हा बने सचिव

बिहारशरीफ (आससे)। रोटरी क्लब बिहारशरीफ का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2021-22 के अध्यक्ष के रूप में डॉ. रविचंद्र कुमार एवं सचिव पद के लिए संजीव कुमार सिन्हा को कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. रामाश्रय प्रसाद सिंह की उपस्थिति में नये सत्र अध्यक्ष द्वारा चालू सत्र में रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सूची प्रस्तुत की गयी।

नये अध्यक्ष डॉ. रविचंद्र कुमार ने बताया कि मोहीउद्दीनपुर, कमरपुर प्राथमिक विद्यालय रहुई को हैप्पी स्कूल बनाना है। इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। विद्यालय में सुसज्जित पुस्तकालय, छात्रा-छात्राओं की अलग-अलग शौचालय, हाथ धेने की व्यवस्था, उपस्कर तथा खेल सामग्री की व्यवस्था की जानी है।

नये सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में वायु प्रदूषण तथा पेयजल की गंभीर समस्या बनी है। इसलिए रोटरी क्लब के द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार ने नये सत्रा के अध्यक्ष डॉ. रविचंद्र कुमार एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि समस्त सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करूंगा।

इस अवसर पर डॉ. रंजना, रंजीत प्रसाद, अभिषेक कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, भरत कश्यप, राजकुमार, भारत भूषण सिंह, डॉ. श्याम किशोर, डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. अजय कुमार, अनीता कुमारी, अर्चना कुमारी,   डॉ. पुष्पलता विद्यार्थी, शिवानी नंदनी, रश्मि रानी, सविता कुमारी आदि उपस्थित थे।