मेलबर्न (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी। रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की शृंखला तथा एडीलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं। लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शाट से खतरा बन सकता है। लियोन ने कहा निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक है इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं। हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है। उन्होंने कहा यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है लेकिन हमारे पास रोहित के लिए रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उस पर हावी होने में सफल रहेंगे। लियोन ने कहा, भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मजबूत पक्ष यह है कि वह मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के साथ छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते हैं। अपने १००वें टेस्ट से दो टेस्ट दूर लियोन ने कहा कि वह (रहाणे) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय बल्लेबाज है जिससे कि हर चीज में मदद मिलती है। वह क्रीज पर धैर्य दिखाता है और कभी बहुत निराश नहीं होता है। लियोन ने कहा वह मैदान पर किसी तरह की छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होता। वह बेहद शांतचित और सधा हुआ बल्लेबाज है। वह अभी भारतीय टीम का कप्तान है और उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में हम उसके लिए उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने कहा रहाणे ने मेलबर्न में मेरी गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया था इसलिए मैं जानता हूं कि मुझे उनके और कुछ अन्य खिलाडिय़ों के लिये अलग रणनीति के साथ उतरना होगा। मैं इसके लिये तैयार हूं। लियोन ने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह विश्वस्तरीय स्पिनर है और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं। हम हमारे बल्लेबाजों के लिए सीधी लाइन पर गेंद करता है जिसके लिए उन्होंने रणनीति नहीं बनाई थी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि सिडनी में वे अच्छी रणनीति के साथ उतरकर अश्विन का डटकर सामना करने में सफल रहेंगे।
Related Articles
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का बयान, जानबूझकर अश्विन को किया था टीम से बाहर
Post Views: 954 नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। टी20 और वनडे टीम से बाहर हो चुके इस गेंदबाज ने जोरदार वापसी करते हुए अपनी जगह वापस हासिल की। टी20 विश्व कप खेला लेकिन इससे पहले टेस्ट टीम […]
रवींद्र जडेजा वनडे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
Post Views: 357 नई दिल्ली, । भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और इसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था और यश दयाल को उनकी जगह टीम इंडिया में जगह दी गई […]
चेतेश्वर पुजारा ने 9 रन पर आउट होकर टेस्ट क्रिकेट में बना डाला सबसे शर्मनाक व अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड
Post Views: 667 नई दिल्ली, । भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 43 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने महज 9 रन बनाए। पुजारा ने ये रन मैच के दूसरे दिन ही बना लिए थे, लेकिन तीसरे दिन का खेल जैसे ही […]