Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

लड़खड़ाने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर


  • बाजार लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर संभल गया है। सेंसेक्स अब 248.63 अंकों की तेजी के साथ 61,070.25 के स्तर पर है। आईसीआईसीआई के शेयरों में 11 फीसद से ज्यादा की तेजी दिख रही है। वहीं, निफ्टी भी अब करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ 18154 पर पहुंच गया है।

 आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.13 अंकों की उछाल के साथ 61,398.75 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,229 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में अच्छे नतीजों के चलते आठ फीसदी का उछाल आया। एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रीओपन में बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 2.74 % की तेजी के साथ 2699.00 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी टाप गेनर में ICICI Bank 6.26 फीसद की उछाल के साथ टॉपर था।