खेल

लम्बे समय बाद साथ खेलेंगी सायना-सिंधू


नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल सहित भारतकी आठ सदस्यीय टीम बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिण्टन महासंघ) विश्व टूर फाइनल्स सहित बैकाकमें होने वाले आगामी तीन टूर्नामेंटोंमें भाग लेगी। भारतीय बैडमिण्टन संघ (बाई) ने ओलम्पिक क्वालीफिकेशनको ध्यानमें रखते हुए जनवरीमें होने वाले टूर्नामेंटों के लिये सोमवारको मजबूत टीमका चयन किया। टीममें सिंधू, सायना, बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी १२ से १७ जनवरीके बीच योनेक्स थाईलैंड ओपनमें भाग लेंगे। इसके बाद १९ से २४ जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और २७ से ३१ जनवरीके बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जायेगा। मार्चमें कोरोना वायरस लाकडाउनके कारण कई टूर्नामेंट स्थगित या रद कर दिये गये थे। यह उसके बाद पहला अवसर होगा जबकि श्रीकांतको छोड़कर बाकी अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटमें खेलेंगे।