खेल

कोहलीकी जगह नम्बर चारपर आये रहाणे-गौतम गंभीर


नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चार मैचों की टेस्ट शृंखला का दूसरा मैच २६ दिसम्बर से शुरू होगा। विराट कोहली के वापस भारत लौटने पर इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की बागड़ोर अजिंक्य रहाणे के हाथों में रहेगी, ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट के न होने की सूरत में अजिंक्य रहाणे को खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा कि कप्तान रहाणे को इस मैच के लिए आलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए जो टीम के पांचवें गेंदबाज की भी भूमिका निभा सकते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि विराट की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास कप्तान रहाणे के रूप में शानदार बल्लेबाज है जो विराट की जगह आसानी से भर सकता है। गंभीर ने कहा कि रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। रवींद्र जडेजा शानदार फार्म में हैं जो नंबर सात पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। नंबर आठ पर आफ स्पिनर आर अश्विन को खेलना चाहिए जबकि तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होने चाहिए। रहाणे को सलाह देते हुए गंभीर ने कहा कि उन्हें एक कप्तान के तौर पर ऊपर खेलना चाहिए और मैच पर पकड़ बनानी चाहिए। अगर वे नंबर चार पर शुभमन गिल या केएल राहुल को खिलाते हैं तो ये नेगेटिव होगा। उल्लेखनीय है कि भारत को सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच मात्र तीन दिनों के अंदर ही गंवा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन तीसरे दिन का खेल शुरू होने के दो घंटे के बाद ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की दूसरी पारी में जोरदार गेंदबाजी के दम पर भारत सिर्फ ३६ रन ही बना सका जिससे कंगारू टीम को ९० रनों का ही लक्ष्य मिला और उसने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर जो बन्र्स ने शानदार ५१ रनों की नाबाद पारी खेली।