Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

‘लापता पनडुब्बी को खोजने में पूरी मदद करेगा भारत’, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह


  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आज इंडोनेशिया के रक्षामंत्री हनरल प्रबोवो सुबिआंतो से फोन पर बात की और उनके नानग्‍गला पनडुब्‍बी और उसके चालक दल के सदस्‍यों के लापता होने की खबर पर दुख जताया. इसी के साथ उन्होंने लापता पनडुब्बी और सदस्यों का पता लगाने के लिए भारत की तरफ से इंडोनेशिया (Indonesia) को पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया. सिंह ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि इंडोनेशिया के बचाव अभियान में भारत अपना पूरा सहयोग दे रहा है. इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री ने इस मदद के लिए भारत का आभार जताया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि बाली जलडमरूमध्य के आसपास सैन्य अभ्यास के दौरान बुधवार को गायब होने वाली पनडुब्बी का पता लगाने के लिए इंडोनेशियाई नौसेना के प्रयासों का समर्थन करने के लिए उन्‍होंने भारतीय नौसेना को गहरे समुद्र में बचाव कार्य करने वाला अपना पोत (Deep Submergence Rescue Vessel-DSRV) इंडोनेशिया रवाना करने का निर्देश दे दिया है, साथ ही वायुसेना से भी बचाव अभि‍यान में मदद की संभावना का पता लगाने को कहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार जरूरत के वक्‍त अपने सहयोगियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है.