Latest News पटना बिहार

लालू यादव के ठिकानों पर रेड के बाद मांझी ने तेजस्वी पर उठाए सवाल


पटना, । Lalu Prasad Yadav Raid update News: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवn (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर से सीबीआइ (CBI) के घेरे मे आ गए हैं। शुक्रवार को लालू यादव के लगभग 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पटना, गोपालगंज और मध्यप्रदेश के ठिकानों पर रेड की गई है। छापे के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। छापेमारी और तेजस्वी के लंदन जाने की टाइमिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर सवाल उठाए हैं। मांझी ने कहा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए। इसके साथ ही जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी तेजस्वी यादव को लेकर तंज कसा है।

 

मांझी ने रेड की टाइमिंग को लेकर तेजस्वी को घेरा

लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआइ का छापामारी के बाद सियासी बहानबाजी भी तेज हो गई। जीतन राम मांझी ने रेड और तेजस्वी यादव के लंदन जाने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए। इससे पहले मांझी की पार्टी ने यह दावा किया था कि मीसा भारती को राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष बनाया जाएगा।