News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली पंजाब बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा एलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस


 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की कल घोषणा होने वाली है। चुनाव की तारीखों को लेकर कल चुनाव आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है।

 

आम चुनाव 2024 के साथ कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस होगी। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

पिछली बार 10 मार्च को हुई थी घोषणा

लोकसभा चुनाव की घोषणा कल होने वाली है। इससे पिछले 2019 के चुनाव की घोषणा 10 मार्च को ही हो गई थी।चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव का एलान रविवार को किया था, लेकिन इस बार शनिवार को इसकी घोषणा होगी।

6 से 7 चरणों में हो सकते हैं चुनाव

पिछली बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे। इस बार भी संभावना है कि चुनाव 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं।

दोनों चुनाव आयुक्तों ने आज पदभार संभाला

आम चुनावों के एलान से पहले आज दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने पदभार ग्रहण किया है। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया। पूर्व नौकरशाहों को गुरुवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

आयोग में दोनों ही पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते खाली हो गए थे।

2019 में ये था चुनावी कार्यक्रम

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण चौथा चरण पांचवां चरण छठा चरण सातवां चरण
सीटें 91 97 115 71 51 59 59
राज्य 20 13 14 9 7 7 8
अधिसूचना 18 मार्च 19 मार्च 28 मार्च 2 अप्रैल 10 अप्रैल 16 अप्रैल 22 अप्रैल
नामांकन 25 मार्च 26 मार्च 4 अप्रैल 9 अप्रैल 18 अप्रैल 23 अप्रैल 29 अप्रैल
जांच 26 मार्च 27 मार्च 5 अप्रैल 10 अप्रैल 20 अप्रैल 24 अप्रैल 30 अप्रैल
नाम वापसी 28 मार्च 29 मार्च 8 अप्रैल 12 अप्रैल 22 अप्रैल 26 अप्रैल 2 मई
मतदान 11 अप्रैल 18 अप्रैल 23 अप्रैल 29 अप्रैल 6 मई 12 मई 19 मई
नतीजे 23 मई 2019