रामनगर पालिका परिषद
सदस्यों को अपने पक्ष में देख अध्यक्ष ने चली कूटनीतिक चाल, दो सदस्यों को छोड़ सभी ने किया बजट का समर्थन
रामनगर। केंद्र और प्रदेश सरकार का अभी वर्ष २०२१-२२ का बजट भले ही पास न हुआ हो, लेकिन विरोधी सदस्यों को अपने पाले में देख पालिका अध्यक्ष ने सोमवार को कूटनीतिक चाल चलते हुए वर्ष २१.-२२ का ४३ करोड़ से अधिक का बजट अग्रिम रूप से पास करा लिया । जिसका बैठक में उपस्थित दो सदस्यों ने विरोध किया । जबकि इनके अतिरिक्त सभी ने बजट का समर्थन करते हुए उसे पास कर दिया । तो वही अध्यक्ष के इशारे पर पहली बार पालिका में बजट बैठक की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी भेदभाव किया गया । बजट का विरोध करने वाले सदस्य वर्ष २०१९-२० के बजट के आय-व्यय का ब्यौरा मांग रहे थे । जिसे उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया था । पालिका बोर्ड की बैठक अपने निर्धारित समय से पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के कक्ष में कुछ विलंब से शुरू हुई । जिसमें उपस्थित सदस्यों के बीच बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया गया और अध्यक्ष ने सदस्यों से वर्ष २१-२२ का बजट पास करने का अनुरोध किया ।जिस पर भाजपा के सदस्य अशोक अग्रहरि ने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें वर्ष २०१९-२० के बजट के आय.व्यय का ब्यौरा आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसकी आडिट भी हो चुकी है । इस पर उनको पालिका के कार्यकारी अधिशासी अधिकारी ने ब्यौरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । इसके उपरांत सदस्य संतोष शर्मा ने बजट को जनहित में पास करने के लिए सदस्यों से अनुरोध किया । जिस पर १६ सदस्यों ने बजट का लिखित रूप से समर्थन किया । तो वही तीन सदस्यों ने इस मुद्दे पर मौन रहना ही जरूरी समझा । जबकि पांच ने मौखिक रूप से बजट का समर्थन किया । वहीं दूसरी ओर दो सदस्यों ने बजट का यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें वर्ष २०१९-२० के बजट के आय.व्यय का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है । तो वही बैठक से एक सदस्य अनुपस्थित रहा । इस तरह पालिका बोर्ड ने ४३ करोड़ से अधिक का बजट आगामी वर्ष २०२१-२२ के लिए पास किया । पालिका के सदस्यों का कहना था कि जब आय.व्यय का ब्यौरा देने में मार्च तक का समयावधि की बात कही जा रही है । तो मार्च के पहले बजट किस आधार पास किया जा सकता है । बैठक में नगर में अवैध रूप से खोली गई कोयला मंडी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी उठी । सदस्यों ने नगर में दर्जनों स्थानों पर जलने वाले अलाव की संख्या इस भीषण ठंड में घटाने का विरोध करते हुए हंगामा किया । उनका कहना था कि पूर्व में नगर में दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाए जाते थे लेकिन अब मात्र पांच स्थानों पर ही अलाव जलाये जा रहे हैं । जिस पर पालिका के कार्यकारी अधिशासी अधिकारी ने सफाई दी कि मैंने तो कर्मचारियों को अलाव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दे दिया है । तो वही अध्यक्ष ने इसका ठीकरा कार्यकारी अधिशासी अधिकारी पर फोड़ा था । सदस्यों का कहना था कि अध्यक्ष कहती हैं कि अधिशासी अधिकारी ने थी पांच स्थानों पर अलाव जलाने की अनुमति दी है । जिसके जवाब में सदस्यों का कहना था कि फिर अध्यक्ष किस कार्य के लिए बैठी है। बरहाल बजट पास होने को लेकर नगर में तरह.तरह की चर्चाएं हो रही है । बैठक में कुल २९ सदस्य उपस्थित रहे।
बजट से निकाली गयी गृहकर की राशि
रामनगर। पालिका बोर्ड ने सोमवार को बजट बैठक केदौरान आगामी वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के लिए पास किये गये बजट मेंसे गृहकर की साढ़े बारह लाख रुपये की धनराशि को निकालकर बजट को पास किया। वर्षों से यही परंपरा चली आ रही है। जिसका पालन करते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया। नगर में गृहकर आरोपण की काररवाई अभी तक नहीं हो सकी है। प्रत्येक वर्ष बजट में से गृहकर की धनराशि को निकालकर बजट पास किया जाता है।