बिजनेस

वायदा बाज़ार में सोना 1,925 – चांदी में  3,585 का ऊछाल


क्रूड ऑयल प्रति बैरल रु.310 फिसलाः कॉटन में तेजी का माहौलः मेंथा तेल में नरमीः सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदाओं में रु.1,39,539 करोड़ और ऑप्शंस में रु.2,14,650 करोड़ का टर्नओवरः बुलडेक्स वायदा में 625 अंक की मूवमेंट

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 4 से 10 नवंबर के सप्ताह के दौरान 42,59,363 सौदों में कुल रु.3,54,710.21 करोड़ का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के नवंबर वायदा में 625 अंक की मूवमेंट देखने मिली। कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 14,04,005 सौदों में कुल रु.71,396.81 करोड़ का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में रु.50,350 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.52,210 और नीचे में रु.50,310 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.1,925 बढ़कर रु.52,109 के भाव पर पहुंचा। इसके सामने गोल्ड-गिनी नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 8 ग्राम रु.942 बढ़कर रु.41,124 और गोल्ड-पेटल नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 ग्राम रु.148 बढ़कर रु.5,145 के भाव हुए। सोना-मिनी दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम रु.50,325 के भाव से खूलकर, रु.1,808 बढ़कर रु.52,033 के स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा प्रति 1 किलो सप्ताह की शुरुआत में रु.58,444 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में રૂ.62,778 और नीचे में રૂ.58,444 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु. 3585 बढ़कर रु.61,911 बंद हुआ। चांदी-मिनी नवंबर कांट्रैक्ट रु. 3370 बढ़कर रु.62,107 और चांदी-माईक्रो नवंबर कांट्रैक्ट रु.3,389 बढ़कर रु.62,154 बंद हुआ। मेटल्स के वायदाओं में एमसीएक्स पर 1,67,983 सौदों में रु.26,238.52 करोड़ का कारोबार हुआ। एल्यूमीनियम नवंबर वायदा प्रति 1 किलो रु.0.80 बढ़कर रु.201.65 और जस्ता नवंबर वायदा રૂ.6.85 बढ़कर रु.260 के स्तर पर पहुंचा। इसके सामने तांबा नवंबर कांट्रैक्ट रु.33.35 बढ़कर रु.686.35, निकल नवंबर कांट्रैक्ट रु.70 बढ़कर रु.2,075 और सीसा (लेड) नवंबर कांट्रैक्ट रु.1.45 बढ़कर रु.181 के भाव हुए। ऊर्जा सेगमेंट के वायदाओं में एमसीएक्स पर 5,39,839 सौदों में कुल रु.41,469.84 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल नवंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में रु.7,357 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.7,676 और नीचे में रु.6,911 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में प्रति 1 बैरल रु.310 घटकर रु.7,031 हुआ, जबकि नैचुरल गैस नवंबर वायदा प्रति 1 एमएमबीटीयू रु.12 घटकर रु.490.20 बंद हुआ। कृषि जिंसों में एमसीएक्स पर 4,725 सौदों में रु.433.74 करोड़ का कारोबार हुआ। प्रति रु. कॉटन नवंबर वायदा प्रति 1 गांठ रु.30,760 के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.33,000 और नीचे में रु.30,760 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.1,740 बढ़कर रु.32,730 के स्तर पर पहुंचा। मेंथा तेल के वायदाओं में नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 किलो रु.21.20 घटकर रु.960.90 हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदाओं में 1,55,793 सौदों में रु.26,803.40 करोड़ के 52,286.543 किलो और चांदी के वायदाओं में 12,48,212 सौदों में कुल रु.44,593.41 करोड़ के 7,284.495 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 1,82,536 सौदों में रु.15,111.56 करोड़ के 2,06,81,400 बैरल और नैचुरल गैस के वायदाओं में 3,57,303 सौदों में रु.26,358 करोड़ के 508103750 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन के वायदाओं में 4,287 सौदों में रु.414.82 करोड़ के 130675 गांठ, मेंथा तेल के अनुबंधों में 438 सौदों में रु.18.92 करोड़ के 194.4 टन का कारोबार हुआ।ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में एमसीएक्स पर सोना के वायदाओं में 17,352.652 किलो और चांदी के वायदाओं में 884.481 टन, क्रूड ऑयलમાં 963500 बैरल और नैचुरल गैस में 13048750 एमएमबीटीयू और कॉटन में 90975 गांठ, मेंथा तेलમાં 480.24 टन के स्तर पर पहुंचा। इंडेक्स फ्यूचर्स की बात करें तो, एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान बुलडेक्स वायदा में 6,470 सौदों में रु.520.97 करोड़ के 7,290 लोट्स का व्यापार हुआ। ओपन इंटरेस्ट बुलडेक्स वायदा में 822 लॉट्स के स्तर पर था। बुलडेक्स नवंबर वायदा 13,969 के स्तर पर खूलकर, 625 अंक की मूवमेंट के साथ 605 अंक बढ़कर 14,545 के स्तर पर पहुंचा। ऑप्शंस की बात करें तो, ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में एमसीएक्स पर 21,36,341 सौदों में रु.2,14,650.33 करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज हुआ। सोना के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.11,498.07 करोड़, चांदी और चांदी-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.5,337.38 करोड़ का कारोबार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट के ऑप्शंस में क्रूड ऑयल के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.1,58,361.80 करोड़ और नैचुरल गैस के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.39,438.06 करोड़ का कारोबार हुआ।