Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार ने झोंकी अपनी पूरी ताकत


नई दिल्ली । प्रदूषण से जंग में हवा को साफ रखने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ बड़ी संख्या में इंफोर्समेंट टीमें उतार दी गईं हैं बल्कि 17 से 20 नवंबर के दौरान हजारों की संख्या में निरीक्षण भी किए गए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने और उन पर जुर्माना ठोकने की कार्रवाई भी बड़े पैमाने पर की गई।

पर्यावरण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की टीमों ने इस दौरान ऐसी 108 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया जो पीएनजी पर चल रही हैं। इनमें से 0.2 प्रतिशत पर जुर्माना किया गया। प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, यह जांचने के लिए 25 इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 10 पर जुर्माना किया गया और चार को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया।