पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुरके अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अमित कुमार अग्रवाल गुरुवारको दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रमके अन्तर्गत भटनी से औडि़हार रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्योंका विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए वाराणसी पहुंचे। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक ने कैण्ट स्टेशन स्थित पूर्वोत्तर रेलवे की डीजल लाबीका निरीक्षण किया। निरीक्षणके दौरान उन्होंने क्रू मैनेजमेंट सिस्टम पर नियमानुसार गार्ड एवं लोको पायलटो साइनिंग आन एवं साइनिंग ऑफ का ब्योरा, माइलेज किमी, ब्रिथएनालिसिस, सक्षमता प्रमाणन एवं प्री मेडिकल जांचोका रिकार्ड देखा। इसके साथ ही उन्होंने संरक्षित कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने हेतु वाकी-टाकी, फांग सेफ डिवाइस एवं पटाखा सिग्नलों की गुड़वत्ता तथा उपलब्धता की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सीएमएस कन्सोल, क्लोज सर्किट कैमरो, बिथ एनालाइजर मशीन, लिनेन, झंडी, सुरक्षा उपकरणों एवं स्पेसिफिक फ्यूल कंजम्प्शन आदिका गहन निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियोंको आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान श्री अग्रवाल डीजल लाबीमें गार्ड एवं लोको पायलट क्रू के विश्रामालय, मेडिटेशन रूमका भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को नियमानुसार समयसे विश्राम, साप्ताहिक विश्राम, सुविधापास, छुट्टिïयां एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करनेका निर्देश दिया। इस अवसरपर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार, वरिष्ठï मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अलोक केशरवानी, वरिष्ठï मंडल संरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र यादव, वरिष्ठï मंडल परिचालन प्रबंधक ए.के. सक्सेना उपस्थित रहे।